Header Ads

test

कांग्रेस नेता को धकेल कर आगे बड़ी आप पार्षद, प्रियंका गांधी ने पीछे हटा दिया

 कांग्रेस नेता को धकेल कर आगे बड़ी आप पार्षद, प्रियंका गांधी ने पीछे हटा दिया 

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है । उत्तरप्रदेश के बाद प्रियंका गांधी पंजाब की रैलियों में नजर आ रही है । 

दरअसल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चंडीगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी के लिए प्रचार करने पहुंची थी। जिसमे आप की महिला पार्षदों ने प्रियंका गांधी के पास पहुंचने के लिए पवन बंसल को धक्का दे दिया ।



इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मनीष तिवारी के समर्थन में रैली करने पहुंची थी प्रियंका गांधी 

26 मई दिन रविवार को प्रियंका गांधी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मनीष तिवारी के समर्थन में रैली करने पहुंची थी । काफी लंबा चौड़ा भाषण भी दिया । उसके बाद स्टेज पर कुछ धक्का मुक्की देखने को भी मिली , आप की महिला पार्षद स्टेज पर पवन बंसल को धक्का देकर प्रियंका गांधी के पास जाना चाहती थी जिसमे प्रियंका गांधी को दखल देना पड़ गया ।

दरअसल प्रियंका गांधी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी के समर्थन में रैली करने चंडीगढ़ पहुंची थी । रैली समाप्त होने के बाद प्रियंका गांधी बाकी नेताओ के साथ जनता को हाथ हिलाया, उनके एक तरफ मनीष तिवारी और दूसरे तरफ पवन बंसल खड़े थे , उसी वक्त आप की कुछ महिला पार्षद प्रियंका गांधी के पास जाने के चाह में कांग्रेस नेता पवन बंसल को साइड में धकेल दिया जिससे पवन बंसल लड़खड़ा गए । फिर प्रियंका गांधी ने विनम्र पूर्वक महिला पार्षद को  पीछे हटाया और पवन बंसल को आगे करके मनीष तिवारी और पवन बंसल का हाथ हवा में उठाया और रैली खत्म की ।

रैली का वीडियो प्रियंका गांधी ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है 


कोई टिप्पणी नहीं