प्रज्वल रेवन्ना SIT के सामने होंगे पेश, किससे मांगी माफी ?
प्रज्वल रेवन्ना SIT के सामने होंगे पेश, किससे मांगी माफी ?
प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के शोषण का आरोप है , उन पर यह भी आरोप है की उन्होंने वीडियो भी बनाए है , और वीडियो आने से पहले देश छोड़कर चले गए।
31 मई को SIT के सामने होंगे पेश
“ये सब एक राजनीतिक साजिश है. राहुल गांधी और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर मेरे खिलाफ बयान दिया है. हासन के कुछ ताकतवर लोग मेरे खिलाफ हैं क्योंकि मैं राजनीति में आगे बढ़ रहा हूं. मैंने कुछ गलत नहीं किया. मैं 31 मई को सुबह 10 बजे SIT के सामने पेश होने जा रहा हूं. मेरे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. मुझे कानून और न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है.”
प्रज्वल रेवन्ना का कहना है की वो इस प्रकरण के कारण डिप्रेशन में चले गए थे, उन्होंने अपने समर्थकों और अपने घर वालो से माफी भी मांगी है । उन्होंने कहा है की मैं अपने समर्थकों और अपने घर वालो को बिना बताए कि मैं कहा रुका हुआ हूं उसके लिए माफी मांगता हूं।
अब देश छोड़कर जाने को लेकर प्रज्वल ने सफाई दी है
प्रज्वल का कहना है की 26 अप्रैल को कर्नाटक में चुनाव खत्म हुए तब तक मेरे ऊपर कोई केश नही था , लेकिन मेरे विदेश जाने के 2 3 दिन बाद मेने यूट्यूब पर देखा की मेरे ऊपर आरोप लग रहे है । तब मैंने मेरे वकील से बात करके SIT से 7 दिन का समय मांगा था ।
इस मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का बयान भी सामने आया था , उन्होंने कहा था की प्रज्वल को तुरंत पुलिस के सामने सरेंडर कर देना चाहिए और अगर वो दोषी पाया जाता है तो सजा मिलनी चाहिए ।
Post a Comment