Header Ads

test

दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी आग , झुलस कर 7 नवजात शिशुओं की मौत , कई गंभीर रूप से घायल

 दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी आग , झुलस कर 7 नवजात शिशुओं की मौत , कई गंभीर रूप से घायल

दिल्ली के विवेक विहार की घटना है , सूचना मिलते ही 9 दमकल गाडियां मौके पर भेजी गई । 12 बच्चो का रेस्क्यू किया गया जिन्हे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया । 
जिसमे से इलाज के दौरान 7 बच्चो की मौत हो गई ।





दिल्ली के विवेक विहार में बच्चो के एक अस्पताल में आग लगने की एक घटना सामने आई है , जिसमे बताया जा रहा है की 12 बच्चो का रेस्क्यू किया गया ,जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया है । वहा इलाज के दौरान 7 बच्चो की मौत हो गई ।

घटना 25 की रात करीब 11 बजे की है , बताया जा रहा है की 12 के करीब में 12 बच्चो का रेस्क्यू किया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया । 

मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने बताया 

" 25 मई की रात को करीब साढ़े 11 बजे पुलिस स्टेशन विवेक विहार को आग लगने के संबंध में एक PCR कॉल मिली. मौके पर पहुंचकर पता चला कि न्यू बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल और उसके बगल की बिल्डिंग में आग लगी है. कॉल मिलते ही SHO, ATO और ACP विवेक विहार मौके पर पहुंचे. "

 दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उन्हें रात 11.32 बजे एक कॉल मिली और नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. फायर ऑफिसर राजेश ने ANI से कहा,


" आग पूरी तरह से बुझा दी गई है. आग से दो इमारतें प्रभावित हुई थीं. एक अस्पताल की इमारत है और दाहिनी ओर एक आवासीय इमारत की दो मंजिलों में भी आग लग गई. 11-12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. "

 

कोई टिप्पणी नहीं