एक तो बेटे की मौत, ऊपर से एंबुलेंस भी नहीं... नवजात का शव थैले में लेकर घर लौटा पिता; रुला देने वाला VIDEO
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
शासकीय सहायता नहीं मिलने पर गरीब सुनील अपने बेटे का शव एक थैले में रखकर बस से डिंडौरी पहुंचा। उसे इस बात का भी डर था कि कहीं बस के ड्राइवर, कंडक्टर को इस बात का पता न चल जाये कि थैले में शव है...
डिंडौरी: एक पिता के लिए अपने बच्चे को खोने से ज्यादा बड़ा दुख भला क्या हो सकता है, लेकिन वो दुख और भी बढ़ जाता है जब अपने ही बच्चे की लाश को थैले में रखकर ले जाना पड़े। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार दिया है। यहां एक व्यक्ति को अपने बच्चे का शव थैले में रखकर ले जाना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था और जबलपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उसे शव वाहन देने से इंकार कर दिया था। यह घटना सिस्टम की कार्य प्रणाली पर अनेक सवाल खड़े करती हैं। गरीबों के लिए चलाई जा रही शासन की योजना केवल कागजों और बैनर पोस्टरों में दिखाई देती है, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
लोगों से मांगकर जमा किया बस का किराया
रास्तेभर दिल रोता रहा, लेकिन नहीं आने दिए आंसू
बच्चे का शव थैले में रखकर ले जाना पड़ा, जबलपुर मेडिकल कॉलेज से नहीं मिला शव वाहन#MPNews #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/6xiwuuEId9
— India TV (@indiatvnews) June 16, 2023
Post a Comment