Header Ads

test

किडनैप हो गए कपिलदेव , गौतम गंभीर के ट्वीट ने मचाया खलबली

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने बेबाक बयानों के साथ-साथ ट्विटर के जरिए फैंस से भी जुड़े रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. ये पोस्ट खुद गंभीर के बारे में नहीं बल्कि दिग्गज कैप्टन कपिल देव के बारे में है. गंभीर के पोस्ट में कपिल देव को किडनैप करते दिखाया जा रहा है.... जिसे देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं.





गंभीर ने पूछी कपिल देव की खैरियत

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें 2 लोग वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव की किडनैपिंग करते दिख रहे हैं. उनके हाथ बंधे हैं और जबरदस्ती कहीं ले जाया जा रहा है. इस क्लिप के साथ ही गंभीर ने कैप्शन में लिखा- क्या किसी और को ये वीडियो मिली है? उम्मीद है ये असली कपिल देव नहीं होंगे और कपिल पाजी बिल्कुल ठीक हैं.

इस ट्वीट के बाद से ही गंभीर के पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी का कहना है की ये किसी विज्ञापन की क्लिप लगती है, तो कई यूजर्स पूर्व कप्तान के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं. हालांकि, इसपर अब तक खुद कपिल देव की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

कोई टिप्पणी नहीं