वाइब्रेंट गुजरात समिट कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, 'यह ब्रांडिंग नहीं, बॉन्डिंग का आयोजन',
वाइब्रेंट गुजरात समिट कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, 'यह ब्रांडिंग नहीं, बॉन्डिंग का आयोजन',
बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे (26 और 27 सितंबर) पर हैं। पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेते हुए लोगों को संबोधित किया।
ब्रांडिंग नहीं बॉन्डिंग का आयोजन है: नरेंद्र मोदी
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"यह सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन नहीं, बल्कि बॉन्डिंग का आयोजन है। मेरे लिए यह मजबूत बॉन्ड का प्रतीक है। यह मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिक के सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा,"साथियों मुझे विवेकानंद की बात आ गई। विवेकानंद ने कहा था किसी हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता था... पहले लोग उपहास उड़ाते है, फिर विरोध करते हैं और फिर उसे स्वीकार कर लेते हैं। 20 वर्ष एक लंबा कालखंड है। 2001 में आए भूकंप के बाद गुजरात की स्थिति क्या थी। गुजरात अकाल की स्थिति से जूझ रहा था। उसके बाद भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए।"
साइंस सिटी में रोबोट प्रदर्शनी का किया दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में साइंस सिटी में रोबोट प्रदर्शनी का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का भी उद्घाटन किया। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।
#WATCH | PM Modi inaugurates an exhibition on 20 years of the Vibrant Gujarat Global Summit, in Science City, Ahmedabad pic.twitter.com/uK39IRHHdh
— ANI (@ANI) September 27, 2023
Post a Comment