मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने हार का ठीकरा कमलनाथ के सिर फोड़ा, अध्यक्ष पद से हटाया
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपनी हार का ठीकरा मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सिर फोड़ा है
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हुए करारी हार के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। बता दे की सियासी गलियारों में हलचल है की कमलनाथ को मध्यप्रदेश में हुए चुनावों में कांग्रेस के करारी हार के बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटाया है।
किसे मिली जिम्मेदारी
कमलनाथ को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद कांग्रेस ने युवा चेहरा और हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले जीतू पटवारी को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
जानकारों की माने तो कमलनाथ इस फैसले से असंतुष्ट नजर आ रहे है
कांग्रेस के हाईकमान द्वारा कमलनाथ के हटाए जाने के बाद जीतू पटवारी सहित दो अन्य पदाधिकारियों को नियुक्त किया । जिसके बाद कमलनाथ ने ट्विटर पर जीतू पटवारी सहित अन्य 2 पदाधिकारियों को बधाई दी ।
कांग्रेस के संगठन प्रभारी श्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश के प्रभारी महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं उपनेता हेमंत कटारे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 17, 2023
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मेरा सहयोग हमेशा…
Post a Comment