Header Ads

test

UP News : उत्तर प्रदेश में पावर कार्पोरेशन की चूक से मची है बिजली के लिए हाहाकार

 उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार

उत्तर प्रदेश में पावर कार्पोरेशन बिजली खपत का सही आकलन नही लगा पाया जिससे की इस भीषण गर्मी में उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
अगस्त महीने को लेकर अगर अभी से तैयारी नही हुई तो मुश्किल अभी और बढ़ सकती है।



उत्तर प्रदेश में बिजली खपत और संसाधनों का आकलन करने में पावर कॉरपोरेशन चूक गया। उपभोक्ता और भार बढ़ाते गए, लेकिन संसाधनों का विकास नहीं किया गया, जिसका नतीजा रहा कि बिजली को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है। अगस्त माह के लिए अभी से तैयारी नहीं की गई तो हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं।

यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2023-24 में अधिकतम खपत 27531 मेगावाट तक हो सकती है। इसी आधार पर सभी तैयारी भी की गई, जबकि इस वर्ष 13 जून को ही खपत का आंकड़ा बढ़कर 27611 मेगावाट पहुंच गया है। यह स्थिति तब है, जब ग्रामीण इलाके में ब्रेक डाउन के तहत ट्रांसफर फुंकने, केबिल जलने, तार टूटने, जंफर उड़ने, फ्यूज उड़ने जैसी घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। इसकी वजह से कई इलाके में घंटों सप्लाई बाधित रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं