Header Ads

test

राहुल गांधी की अमेरिका में ट्रक यात्रा सवालों के घेरे में

 राहुल गांधी की अमेरिका की ट्रक यात्रा सवालों के घेरे में

दरअसल राहुल गांधी अमेरिका यात्रा के दौरान एक ट्रक की सवारी करते है। और ट्रक ड्राइवर से पूछते है की कितना कमा लेते हो ? ट्रक ड्राइवर जवाब देता है की यही कोई 8 लाख रुपए ।
तो राहुल गांधी चौक जाते है और तभी ड्राइवर जवाब देता है की इंडिया में ट्रक ड्राइवर को सर्वाइव करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

अब सवाल ये खड़ा हो रहा है की आखिर राहुल गांधी की यात्रा में सब प्री प्लान क्यू होता है?

जिस ड्राइवर के साथ राहुल गांधी यात्रा किए उसका नाम Vicky Gill है जो की फेसबुक पर भी मौजूद है। अकाउंट खंगालने पर पता चलता है की ये सख्श भारतीय प्रवासी यूथ कांग्रेस अमेरिका का अध्यक्ष है। जो की कांग्रेस की ही एक इकाई है ।
ऐसे में राहुल गांधी खुद सवालों के घेरे में आ गए है।

Congress ki विदेशी इकाई Indian Overseas Congress के नाम से संचालित है



 अब जिस ड्राइवर के साथ राहुल गांधी ने यात्रा की जरा उसकी प्रोफाइल देखिए 

अब जिस शख्स के साथ राहुल गांधी ने ट्रक की सवारी का आनंद लिए वो खुद कांग्रेस की इकाई का अध्यक्ष है ऐसे में सवाल उठता है की क्या राहुल गांधी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे है? 


कोई टिप्पणी नहीं